Header Ads

फायर फाइटर की जॉब, एक बेहतरीन कैरियर ऑप्शन... Fire Fighters Career Option, Hindi Article




अगर आज के युवा रटे-रटाये कैरियर विकल्पों के अलावा किसी और क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तो निश्चित रूप से उनके लिए तमाम विकल्प मौजूद हैं. वैसे भी, आज के समय में बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो पुराने समय की नौकरी करना चाहें। अगर आप भी बेहद साहसिक प्रवृत्ति के हैं और आपके भीतर लोगों की सेवा करने का जुनून है तो आप बतौर फायर फाइटर अपने लिए भविष्य की संभावनाएं तलाश कर सकते हैं। यह एक ऐसा कॅरियर है जो जोखिमभरा तो है, किन्तु इसमें आप सफलता पाने के साथ−साथ (Fire Fighters Career Option, Hindi Article) लोगों का प्यार और सम्मान भी प्राप्त करते हैं। एक फायर फाइटर का मुख्य काम आसपास के क्षेत्र में आग लगने पर तुंरत पहुंचकर वहां पर अधिकाधिक लोगों की जान−माल की रक्षा करना होता है। इन्हें कभी−कभी भयंकर ज्वलनशील रसायनों व विस्फोटकों की मौजूदगी में भी अपने काम को अंजाम देना होता है। इनके काम का न तो कोई समय निश्चित होता है और न ही जगह। कभी−कभी भयंकर आपदा के समय या बड़ी तबाही होने के बाद इन्हें घंटो रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर लोगों की रक्षा भी करनी पड़ती है। 

Fire Fighters Career Option, Hindi Article
ऐसे में यह अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने कार्य को अंजाम देते हैं। चूंकि उसका कार्य मुश्किलों से भरा है, इसलिए उसका शारीरिक रूप से फिट होना भी आवश्यक है। लोगों की रक्षा करने का कार्यभार भी उसके कंधों पर होता है, इसलिए एक फायर फाइटर को मानसिक रूप से भी खुद को हमेशा तैयार रखना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर या संकट के समय अपना विवेक न खोए। इसके अतिरिक्त एक फायर फाइटर को त्वरित निर्णय लेने वाला, धैर्यवान, टीम के साथ काम करने वाला व आत्मविश्वासी होना चाहिए। साथ ही फायर फाइटर को अपने शहर के विभिन्न रास्तों के बारे में (Fire Fighters Career Option, Hindi Article) पता होना चाहिए। इतना ही नहीं, फायर फाइटर में आग से निपटने के गुण के अतिरिक्त लोगों को सुरक्षित बचाने के तरीके और अपने काम में इस्तेमाल आने वाले सभी उपकरणों की विस्तृत जानकारी होनी चाहिए। इस क्षेत्र में कदम रखने के लिए आप 12वीं के बाद सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। वैसे कुछ कॉलेज आजकल फायर साइंस या फायर प्रोटेक्शन इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री भी देते हैं। आप चाहें तो इसमें ग्रेजुएशन करके भी अपने लिए कॅरियर की नई राहें खोल सकते हैं। जाहिर है, जहाँ चाह, वहां राह और इस आधार पर आपके लिए यह क्षेत्र संभावनाओं के असीम द्वार खोल सकता है, बस जरूरत है आगे बढ़कर उन संभावनाओं को गले लगाने की!

Fresh Naukri Job Portal
Powered by Blogger.