रिटेल मैनेजमेंट - Retail Management In India
रिटेल मैनेजमेंट एक ऐसा विषय है जिसके लिए आपको सभी ब्रांड्स, उनकी स्ट्रेट्जी और कस्टमर को जीतने की बढ़िया जानकारी होनी चाहिए.
करियर बनाने से पहले:
रिटेल मैनेजमेंट निश्चित तौर पर एक गैर-पारंपरिक विषय है. इस विषय को आप तभी चुनें, जब आपके पास इस क्षेत्र की बारीकियों को समझने की क्षमता हो और आपका झुकाव विज्ञापन की ओर भी हो. इसके बाद तो बस, एक सुनहरा करियर आपका इंतजार कर रहा होगा.
स्कोप:
जर्मनी, अमेरिका, यूके की कई कंपनियां हर साल भारत में अपने स्टोर्स खोल रही हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में युवाओं को करियर बनाने के लिए यह क्षेत्र अच्छे अवसर दे सकता है.
फीस:
कॉलेज या इंस्टीट्यूट के चुनाव के आधार पर रिटेल मैनेजमेंट में किसी कोर्स की सालाना फीस निर्भर करती है, जो 1 से 3 लाख हो सकती है. आप यह कोर्स टियर-1 के बी-स्कूलों जैसे आईआईएम जैसे संस्थान से करते हैं तो फीस ज्यादा भी हो सकती है. वहीं आप पढ़ाई के लिए किसी ऐसी अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी का चुनाव करते हैं तो जाहिर है कि तब फीस इससे भी ज्यादा हो सकती है.
कहां से करें पढ़ाई:
एमडीआई, गुड़गांव
एनएमआईएमएस यूनिवर्सिटी, मुंबई
इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज, हैदराबाद
इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड रिसर्च, गुड़गांव
![]() |
Fresh Naukri Job Portal Retail Management In India |
Post a Comment