Header Ads

राफ्टिंग गाइड बनकर करें मोटी कमाई- Take River Rafting As Career Options



River Rafting

आजकल जमाना बदल रहा है ऐसे में  लोग रोमांच और थ्रिल के साथ-साथ पैसा भी कमाने की चाहत रख रहे हैं. इन नए तौर-तरीकों में माउंटेनियरिंग(पवर्तारोहण), बंजी जंपिंग और रिवर राफ्टिंग को शुमार किया जा सकता है. यदि आप भी रोमांच के साथ-साथ पैसा कमाने चाहते हैं  तो ये आपके लिए बेहद उपयोगी है.
अब इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि नदी की लहरों पर अठखेलियां करना कितना मजा देता है. अमेरिका, स्विट्जरलैंड और कनाडा जैसे देशों से भारत आ पहुंचा यह खेल अब भारत के युवाओं को खासा रास आ रहा है.
साहसी युवाओं के लिए रिवर राफ्टिंग में ढेरों करियर संभावनाएं हैं. आज इस कोर्स को संचालित करने वाले ढेरों संस्थान खुल गए हैं. ऐसे संस्थान 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स चलाते हैं.
इन संस्थानों में सबसे पहले आवेदकों की शारीरिक जांच की जाती है. आवेदक के साहस को परखने के लिए उसे राफ्टिंग गाइड के साथ खतरनाक राफ्टिंग ट्रैक पर भेजा जाता है. इसमें सफल होने पर उसे प्रशिक्षण के लिए चुना जाता है.
प्रशिक्षण के दौरान उन्हें राफ्टिंग उपकरणों के प्रयोग के  तरीकें समझाए जाते हैं. नदी के बहाव, गहराई, ढलान  के साथ-साथ उसके खतरों की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाती है. इसके अलावा ओवरनाइट रिवर टिप भी दी जाती है.
राफ्टिंग का पूर्ण प्रशिक्षण हासिल करने के बाद यदि कोई चाहे तो खुद का राफ्टिंग स्कूल खोल सकता है. इसके अलावा राफ्टिंग गाइड बनकर पर्यटकों को राफ्टिंग के रोमांच का अनुभव देने के साथ-साथ अच्छी कमाई भी की जा सकती है.
Fresh Naukri Job Portal
Take River Rafting As Career Options, tips, job ,study, 
Powered by Blogger.