Header Ads

बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्तियां, MBA, लॉ, इंजीनियरों के लिए मौका-Bank Of Baroda Recruitment-2016





बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 250 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल, 2016 है। पदों व रिक्तियों का ब्योरा इस प्रकार है -

1. फाइनेंस/क्रेडिट (MMG/S-II)- 95 पद
2. आईटी स्पेशलिस्ट - 25 पद
3. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट - 10 पद
4. प्लानिंग - 06 पद
5. रिस्क मैनेजमेंट - 10 पद
6. एचआरएम मैनेजमेंट - 07 पद
7. रिक्रूटमेंट स्पेशलिस्ट - 02 पद
8. एचआर आईटी - 06 पद
9. इकॉनोमिस्ट - 04 पद
10. लॉ- 20 पद
11. फाइनेंस / क्रेडिट (MMG/S-III) - 50 पद
12. डाटा साइंटिस्ट - 02 पद
13. सॉफ्टवेयर टेस्टिंग - 02 पद
14. डाटाबेस मैनेजमेंट - 02 पद
15. डाटा एनालिस्ट - 09 Posts

कुछ पदों के लिए आयु की अधिकतम सीमा 35 रखी गई है जबकि कुछ के लिए 40। आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार छूट भी दी गई है।

चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। अगर जरूरत हुई तो साइकोमैट्रिक टेस्ट/ग्रुप डिस्कशन भी हो सकता है।

इच्छुक उम्मीदवार योग्यता, अनुभव, सैलरी संबंधी जानकारी प्राप्त करने व आवेदन करने के लिए http://www.bankofbaroda.co.in पर लॉग इन करें।


http://websitequotation.zmu.in || https://www.facebook.com/mithilesh2020.official || http://mithilesh2020.tumblr.com/ || http://zmu.in/ || https://www.facebook.com/hindi.stories.page || http://mithilesh2020.com/ || http://mithilesh2020.bigrock.in/ || http://product.zmu.in/

No comments

Powered by Blogger.