Header Ads

पटना हाईकोर्ट में ग्रेजुएट्स के लिए असिस्टेंट के पद पर 179 वैकेंसी, 21 अप्रैल तक करें आवेदन


पटना हाईकोर्ट में असिस्टेंट के पद पर 179 वैकेंसी निकाली गई हैं। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल, 2016 है। 

किसी भी विषय से ग्रेजुएट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कंप्यूटर एप्लीकेशंस का भी ज्ञान होना चाहिए।

आयु की अधिकतम सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी-एसटी उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। यानी उनके लिए आयु की अधिकतम सीमा 42 वर्ष है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2016 से की जाएगी। 

वेतनमान- 9300-34800 + ग्रेड पे 4600/- एवं नियमों के मुताबिक अन्य भत्ते

चयन के लिए उम्मीदवारों को तीन परीक्षा देनी होगी। सबसे पहले प्री होगा, फिर मेन और फिर इंटरव्यू। 

जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये और एससी-एसटी उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा। 

और अधिक जानकारी व ऑनलाइन आवेदन के लिए http://www.patnahighcourt.bih.nic.in पर लॉग इन करें। 





Powered by Blogger.