Header Ads

बिना डिग्री भी आप कर सकते हैं मोटी कमाई-Make Money Without A Degree




अभी के समय में नौकरी करने के लिए उससे संबंधित कोर्स करना बहुत जरूरी हो गया है. निश्चित रूप से ट्रेनिंग और कार्यअनुभव के साथ फॉर्मल एजुकेशन की जरूरत होती है. अगर कोई बिना डिग्री लिए ही उस काम में बेहतर हो तो रोजगार के मौके उसके लिए कम नहीं होते हैं. आगे बढ़ने के लिए खुद मौके बनाना भी एक कला है. जानिए ऐसे ही रोजगार के मौकों के बारे में जिसमें डिग्री के बिना भी काम चल सकता है... 

1. सर्विस बिजनेस की शुरुआत: बिजनेस शुरू करने और मुनाफा कमाने के लिहाज से सर्विस बिजनेस सबसे ज्यादा सही है. इसके लिए आपको ज्यादा कॉन्टेक्ट्स और वेबसाइट्स की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके लिए आपको बस अच्छे स्किल्स की जरूरत होती है. अगर आप में यह खूबी होगी तो लोग आपको पैसे देना पसंद करेंगे. आप चाहें तो कंटेंट मार्केटिंग, वेब डिजाइन और सोशल मीडिया के क्षेत्र में काम शुरू कर सकते हैं.

 2. इन्वेस्ट इन रियल एस्टेट: अगर आपको पैसा कमाना आता है तो रियल एस्टेट का बिजनेस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. आपके पास अगर काफी रुपये हैं तो आप रियल एस्सेट के बिजनेस में हाथ आजमा सकते हैं. यह फील्ड फिलहाल नई ऊंचाइयों को छू रही है. यहां आपके पास जीरो से हिरो बनने के बेहतर चांस मौजूद हैं. बस अापको जरूरत है अपने दिमाग के सही इस्तेमाल करने की. 

 3. कुकिंग: अच्छा खाना पकाना एक कला है और इसके लिए किसी तरह की डिग्री की जरूरत नहीं होती है. अगर आपको अच्छा खान बनाना आता है तो आप जल्द से जल्द अमीर हो सकते हैं. किसी हॉटल में जाकर नौकरी कर लें या अपने ही मुहल्ले में टिफिन सर्व करना शुरू करें. इसमें आप घर पर रहकर ही अच्छी और मोटी कमाई कर सकते हैं. 

 4. अपना सामान किराए पर लगाना शुरू करें: आपने देखा होगा कि रेन्ट पर सामान देने वाली कई बड़ी कंपनियों के मालिकों ने अपने सामान रेंट पर देकर बिजनेस की शुरुआत की थी. अगर आप चाहें तो ऐसा कर सकते हैं. फिलहाल आपको किसी तरह का स्टोर बनाने की जरूरत भी नहीं है. बस लोगों से कॉन्टेक्ट्स बढ़ाएं और काम शुरू कर दें. आप बाइक, कैमरा, कार, कूलर और फ्रीज तक रेंट पर लगा सकते हैं. 

 5. डांस/म्यूजिक इंस्ट्रक्टर: इस फील्ड में दोनों तरह के लोग काम कर रहे हैं एक वो जिनके पास इस फील्ड से जुड़ी डिग्रियां हैं और एक जिनके पास डिग्रियां नहीं हैं. इस फील्ड में आपको काम पर ध्यान देने की जरूरत होती है. अगर आपके पास म्यूजिक और डांस की अच्छी समझ है तो कोई आपसे डिग्री मांगने का साहस भी नहीं कर पाएगा.



Powered by Blogger.